“चाइल्ड लाइन” ने स्लम एरिया के बच्चों को कोरोना वायरस की जानकारी दी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जून 2020, वार्ड क्रमांक 12, डिंडोरी आज चाइल्ड लाइन डिंडोरी के द्वारा स्लम एरिया में जाकर बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में बताया गया और बच्चो के माता पिता को इन बच्चों के अधिकार के बारे जानकारी दी गई तथा शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताया गया। चाइल्ड लाइन कैसे काम करती हैं चौबीस घंटे टोल फ्री नम्बर आदि के बारे में जानकारी दी गई।
वहा के बच्चो के पैरेंट्स ने बताया की यहां मुहल्ले में कोई आगनवाड़ी केंद्र पास में नहीं है, बहुत दूर है इसलिए बच्चे आगनवाड़ी केंद्र तक नहीं जा पा रहे हैं इसका इनको लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि बच्चे इस योजना से वंचित है जबकि यहां कई वर्षों से रह रहे है, चाइल्ड लाइन के द्वारा कहा गया कि इस बात को हम जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगेइ,इस समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे ।
वार्ड नम्बर 12 बंधान टोला में गरीब बच्चों को फुड्स वितरण किया गया जिसमें चाइल्ड लाइन के स्टाफ से ओम प्रकाश परस्ते, अखिलेश मरावी, अनीता गोयल और जगदीश उपस्थित रहे।