पड़रिया पंचायत सचिव ने मारपीट करने व धमकी दिए जाने की थाने में की शिकायत
जनपद टुडे, डिंडोरी, 1 जुलाई 2020 ग्राम पंचायत पड़रिया के सचिव राजेंद्र दास टांडिया ने समनापुर थाने में अनिल राव पिता सनद राव, ग्राम पड़रिया के द्वारा मारपीट किए जाने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि आज सुबह 10:00 बजे निर्वाचन संबंधी कार्य से जब आवेदक पंचायत का रहा था तब अनिल राव के द्वारा रास्ता रोककर चाकू दिखाते हुए गाली गलौच की गई और कहा गया कि मेरा शौचालय फिर से बनवा नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए पंचायत भवन से जबरन पकड़कर किडनेप कर अपने घर ले गया वहां भी गंदी गंदी गालियां दी तथा बार-बार जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया। सचिव का कहना है कि घटना के समय समय गांव के लगभग 100 लोग उपस्थित थे उनके सामने आरोपी द्वारा गंदी गंदी गालियां दी जाती रही और जान से मारने की धमकी भी देता रहा तब जरसू, और सरपंच का पुत्र मोहनलाल मेश्राम ग्राम टिकरिया के द्वारा मुझे बचाया गया उक्त संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाते हुए राजेंद्र टांडिया द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है कि मैं शासकीय सेवक हूं और मेरा समय असमय ग्राम पंचायत में आना जाना होता है उक्त घटना के बाद मै बहुत भयभीत हूं तथा मुझे जान से मारने के लिए अंनावेदक के द्वारा दो बार पहले भी ऐसा किया जा चुका है अतः निवेदन है कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर यह काम नहीं करने दे रहा है अतः उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे।