ट्रैक्टर मलिको द्वारा नाबालिक बच्चों से अवैध रेत चोरी करवाई जा रही है
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 जुलाई 2020, कठौतिया निवासी पहल सिंह, चैन सिंह व सुरेश द्वारा आज जिला कलेक्टर डिंडोरी और पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देते हुए बताया गया है कि ट्रैक्टर मालिक तुला राम साहू के द्वारा उनके नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर चोरी से अवैध रेत धुलाई करवाई जाती है। आवेदकों के अनुसार यह तीनों ग्राम पोस्ट कठौतिया थाना मेहंदवानी, तहसील शाहपुरा जिला डिंडोरी के स्थाई निवासी हैं। घटना दिनांक 29.6.2020 दिन सोमवार को सुबह 6:00 बजे तुला राम साहू हमारे घर आकर आसपास के नाबालिक बच्चे जो सो रहे थे उनको उठाकर बहला-फुसलाकर चोरी छुपे से हम लोगों को बिना बताए ट्रैक्टर वाहन में ट्रैक्टर ड्राइवर महेश उइके के साथ ग्राम रैगांव विकासखंड मेहगांव जिला मंडला में ले जाकर रेत की अवैध चोरी करवाई गई। मजदूरी के नाम से 500 रुपए देने का बच्चों को प्रलोभन दिया गया, जिससे नाबालिक बच्चे जिनका नाम महेंद्र सिंह मरकाम पिता सुरेश, सहीलाल पिता चैन सिंह मसराम, रोहित जाति गौड़ द्वारा तुला राम साहू का काम कर रहे थे लगभग 8:00 बजे गांव वापस आ रहे थे तब मोहगाॅ व थाना अंतर्गत घाट में ट्रैक्टर पलट गया और तीनों बच्चों को चोटे आई से तीनों को तुलाराम द्वारा आनन-फानन में मेहंदवानी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और वहां से ड्राईवर और वाहन मालिक फरार हो गए अस्पताल से दूसरे दिन बच्चों को छुट्टी दे दी गई। रोहित उम्र 16 वर्ष, सहीलाल उम्र 17 वर्ष, महेंद्र उम्र 17 वर्ष है। जिनके साथ शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया गया तथा बाल श्रमिकों को काम पर लगाया गया और उनको दुर्घटना होने पर अकेले छोड़ दिया गया। अतः बच्चों को मजदूरी कराने वाले तुला राम साहू के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे।
इन लोगो ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के अवैध कार्यों में छोटे छोटे बच्चों को प्रलोभन देकर वाहन चालक गलत और अवैध कारोबार कर रहे है जिनपर पुलिस द्वारा भी कार्यवाही नहीं की जाती है इस तरह के कारनामों से क्षेत्र में बच्चों का भविष्य खतरे में है और अवैध कार्य करने वाले खुलेआम इस तरह के कृत्य कर रहे है।