कोरोना की दस्तक के बाद भी बेखौफ समनापुर बाजार
(समनापुर से अशोक श्रीवास्तव की खबर)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जुलाई 2020, जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 30 मरीज पाए गए थे और उन्हें इलाज के उपरांत स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, और अब ऐसा समझा जा रहा था कि जिला कोरोना से मुक्त हो चुका है। किंतु कल ही देर रात समनापुर जनपद के अंडई ग्राम की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पाए जाने के बाद जिले भर में लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए है कि अभी भी पूरी तरह से हम कोरोना से मुक्त नहीं हुए है, अब भी प्रवासी बाहर से आ रहे है और सीधे अपने घर भी पहुंच रहे है ऐसे में इनसे लोगो को संक्रमित होने का खतरा हो सकता है। पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत है। किन्तु आज समनापुर के लोग और यहां का बाजार इससे बेखोफ नजर दिखाई दिया।
अनलॉक के बाद भी अभी साप्ताहिक हाट और बाजारों पर रोक लगी हुई है। बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थलों पर जाना प्रतिबंधित है, दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसइंग का पालन करवाना है। किन्तु इन सब बातों से बेखौफ आज समनापुर का साप्ताहिक बाजार पहले की ही तरह पूरी तरह भीड़भाड के साथ गुलजार दिखाई दिया, न कोई रोक टोक, न कोई निर्देशों की परवाह। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कही कोई निगरानी या कार्यवाही नजर नहीं आई। जनता और प्रशासन के द्वारा यू कोबिड – 19 के निर्देशों की अवहेलना जिले के लिए खतरनाक हो सकता है कोरोना का फैलाव फिर जो सकता है पर इसकी परवाह किसी को है नहीं।