मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान डिंडोरी जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से की मुलाकात
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जुलाई 2020, कल भोपाल में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने भोपाल में सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों से भी मुलाकात की और जिले की स्थितियों की जानकारी दी उनके द्वारा मंत्रियों को मिठाई खिला कर बधाई भी दी गई।
कल भोपाल प्रवास के दौरान नरेंद्र राजपूत ने प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदोरिया, गोपाल भार्गव, रामकिशोर कावरे, बिसाहूलाल सिंह, विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रेम सिंह पटेल, गजेन्द्र पटेल, सुमेर सोलंकी, तुलसी सिलावट, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मीना सिंह, कमल पटेल, माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर जी से भी मुलाकात की और जिले के परिपेक्ष्य में चर्चा भी की।