भटकते है यात्री, चौराहे पर नहीं लगा बोर्ड
मुडकी से आबिद अली की रिपोर्ट
जनपद टुडे,डिंडोरी, 6 जुलाई 2020,प्राप्त समाचार के अनुसार जिला डिंडोरी के समीपस्थ ग्राम मुड़की जहां पर एक बड़ा चौराहा हैं और उस चौराहे से घानामार, नेवसा, जोगी टिकरिया, भरवई गोपालपुर, और प्रसिद्ध दिव्य धार्मिक स्थान शीसघाट,पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट नेवसा के सहित विभिन्न रास्ते जाते हैं वहां पर स्थान और दिशा संबंधी कोई बोर्ड का निर्देश ना होने से बाहर से आने जाने वाली यात्रियों को नागरिकों को भटकाव का सामना करना पड़ता है और सही रास्ते की लिए परेशान होना पड़ता है सायं काल के बाद यह स्थिति और गंभीर हो जाती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण शाम ढलते ही चौराहे के पास सन्नाटा जैसा माहौल हो जाता है कहीं कोई बताने वाला नहीं होता है कि कौन सा रास्ता किस मार्ग की तरह जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुड़की ग्राम के नागरिकों ने कई बार संबंधित विभाग को और प्रशासन को इस संबंध में ध्यान दिला कर कार्यवाही करने की मांग की किंतु आज तक यथास्थिति बरकरार है और लोग परेशान हो रहे हैं जनहित में अपेक्षा है इस समाचार के प्रकाशन से संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा और इस समस्या का निराकरण करेगा ।