
दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत किया
नाजनीन पठान:-
किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें छात्र छात्रा , शिक्षक और पालक भी करें छात्रों की मदद – कलेक्टर बी कार्तिकेन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जुलाई 2020, सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष राज्य सहित जिला स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बच्चों के पालक और शिक्षकों सहित विद्यालय के प्राचार्य को जिला कलेक्ट्रेट बुलाकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया उन्हें पुष्प गुच्छ, सहित डिक्शनरी, डायरी पेन देकर प्रोत्साहित किया, आगे भविष्य में दूसरे बच्चे इन बच्चों को देखकर प्रेरणा हासिल करे, उनके पालको और शिक्षकों को बुलाकर पुरस्कृत किया गया। सर्वप्रथम सभागृह में कलेक्टर बी कार्तिकेन ने ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रदेश सहित जिले व विकासखंड स्तर पर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबर प्राप्त किए वही विद्यार्थियों का हौसला अफजाई के लिए उनका नाम पूरा परिचय वही आगे भविष्य में बच्चे क्या बनना चाहते हैं पूछा गया, वही पालको और शिक्षकों को भी बच्चों की सफलता के लिए बधाई दी गई वही कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए जिले में आईएएस प्रशिक्षु दृष्टि देशमुख जो जिले में आईएएस करने के बाद पहली बार पोस्टिंग डिंडोरी में हुई हैै, उनसे उनके अनुभव बच्चों से साझा करने के व किस प्रकार कड़ी मेहनत कर कर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बच्चों को कुछ मूल मंत्र बताने के लिए कलेक्टर बी कार्तिकेय ने सृष्टि देशमुख से कहा। जहां सृष्टि देशमुख ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए सदैव अपने लक्ष्य पर फोकस रखने वही कड़ी मेहनत के साथ-साथ इंटरनेट से दूरी बनाए रखने का वही इंटरनेट से जुड़ी ज्ञानवर्धक चीजें अपने जीवन में उतारने के लिए कहा वहीं उन्होंने बताया कि कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटके धीरे धीरे एकाग्रता के लिए समय बढ़ाएं तो निश्चित ही सफलता हासिल की जा सकती है वही आगे भविष्य की उज्जवल कामना के लिए भी सभी बच्चों को बधाई दी वहीं जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा ने भी बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बारे में बताया वही बालों को से समाज में लड़का लड़की के भेद को नजरअंदाज करने की बात भी कही वही कलेक्टर भी कार्तिकेय ने जिले में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले वही मेहनत कर कर इस मुकाम पर पहुंचने वाले बच्चों सहित उनके बालों को और शिक्षकों को भी बधाई दी वही कलेक्टर बी कार्तिकेय ने शासन की योजनाएं जो विद्यार्थियों के लिए संचालित है स्कॉलरशिप के अलावा कोई भी मदद सरकार के द्वारा बच्चों के लिए किए जाने की बात भी कही वहीं उन्होंने बताया कि आज जो बच्चे उपस्थित हैं उन्हें भी शासन द्वारा स्कॉलरशिप के माध्यम से मदद मुहैया की जाएगी वहीं इसके अलावा भी जो विद्यार्थियों को किसी भी तरह की पढ़ाई में दिक्कत होगी तो शासन की योजनाओं के तहत उनका हल किया जाएगा।। अंत में कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने सभी विद्यार्थियों से जीवन में किसी भी परिस्थितियों में अपने लक्ष्य से नहीं भटकने वहीं लक्ष्य को प्राप्ति के लिए आगे बढ़ते हुए,उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी वहीं उनके पालकों को भी उनके सपने पूरा करने में मदद करने की बात कही।
इनको किया सम्मानित :-
राज्य व जिले में इस वर्ष सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं में अभिषेक ठाकुर पिता तरुण ठाकुर को प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान मिला वही शरमीन खान पिता स्वर्गीय कामिल खान जिन्होंने 98% प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही प्रिशिका परिहार उमेश नाथ परिहार जिन्होंने 98% प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं प्रियांशी पटले पिता भैयालाल पटले जिन्होंने 90 8% प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही आस्था चौरसिया पिता अनिल चौरसिया 97% अनन्ता गुप्ता97% , यशराज सिंह पिता राज बहादुर सिंह 97 प्रतिशत वही प्रियंका साहू 97 अनुज चोकसे ,प्रियांशु शुक्ला, कविता बर्मन ,सत्येंद्र यादव, अनीता टेकाम को पुरुष्कृत किया गया।
इनकी रही उपस्थिति:-
बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए सभागृह में कलेक्टर भी कार्तिकेय, जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार , दृष्टि देशमुख वर्तमान में जनपद सीईओ डिण्डोरी, डीएफओ मधु विराज, जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा, सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके ,वहीं अन्य अधिकारी सहित विद्यार्थियों के पालक शिक्षक और प्राचार्य उपस्थित रहे।