बजाग थाने का एक आरक्षक लाइन अटैच, कन्या भ्रूण गायब होने का मामला
डिंडोरी। विगत दिनों बजाग मुख्यालय में एक कन्या भ्रूण की हत्या कर लावारिस फेक दिया गया था। जैसे ही लावारिस भ्रूण की सूचना लोगो की लगी तो घटना स्थल पर भीड़ लग गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।जानकारी के अनुसार बजाग पुलिस ने उक्त मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई किंतु कन्या भ्रूण बरामद होने से पहले ही घटना स्थल से गायब कर दिया गया। पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते घटना के गुनाहगार कानूनी शिकंजे से बच गए।
घटना के बाद डीआईजी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। किंतु उक्त स्थल से कन्या भ्रूण कहा गया यह पहेली फिलहाल उलझी हुई है।आज कन्या भ्रूण गायब होने के मामले में बजाग थाना बजाग के एक आरक्षक को लाइन अटैच किये जाने की जानकारी मिल रही है। लाइन अटैच करने की पुष्टि प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से व्यस्तता के चलते इस पर चर्चा नहीं हो सकी और बजाग में थाना प्रभारी और आरक्षक को हटाए जाने की खबर है वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस सक्रिय हुई है और भूर्ण का भी पता लगाया जा चुका है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दर्ज करवाने वाले व्यक्ति के द्वारा मामले को लेकर उच्चस्तर तक कार्यवाही को लेकर शिकायत की गई है, जिसके चलते पुलिस भी मामले में अधिक सक्रिय है।