रेत का अवैध कारोबार, उफनाती नर्मदा में खतरनाक रेत परिवहन
कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
लिखनी व मझियाखार में ट्रैक्टर खुले आम नर्मदा से निकाल रहे रेत
गरीब मजदूर और वाहन चालकों का जीवन खतरे में
पुलिस को नहीं जानकारी ???
जनपथ टुडे, डिंडोरी 10 जुलाई 2020, जिले में बरसात के बाद नदियों में पानी बढ़ चुका है और नर्मदा में भी जल स्तर बहुत बढ़ा है। किन्तु फिर भी मझियाखार लिखनी में ट्रैक्टर संचालक भरे पानी में वाहन ले जा कर मजदूरों से रेत निकलवा रहे है। गरीब मजदूर और चालक, कर्मचारियों की जान जोखिम में है। अचानक पानी बढ़ने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, परन्तु प्रशासन और पुलिस इस पर पूरी तरह से आंख बंद किए हुए है।
किसी तरह की कोई बड़ी कार्यवाही न होने से ट्रैक्टर संचालक खुले आम गरीब मजदूरों की जान को खतरे में डाल रहे है। राजस्व की चोरी और इस तरह का जोखिम भरा अवैध कारोबार चल रहा है और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है तो मामला और भी गंभीर है जबकि यहां से निकली जा रही रेत पूरे क्षेत्र में बेची जा रही है क्षेत्र में प्रतिदिन रेत को बड़ी मात्रा में कारोबार इन ट्रैक्टर संचालकों के द्वारा किया जा रहा है और जिम्मेदार कान में तेल डालकर बैठे है जबकि लगातार मीडिया के माध्यम से नर्मदा में जारी इस ख़तरनाक और अवैध कारोबार को सार्वजानिक किया जाता रहा है।