शहपुरा, बरौदी पंचायत के जवाबदारों पर गड़बड़ियों के आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जुलाई 2020, जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौदी के पोषक ग्राम बरौंदा में मनरेगा कार्य में भारी लापरवाही की गई, जहां एक तरफ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मजदूरी भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश लगातार दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बरौदी के पोषक ग्राम बरोदा में पंचायत के जवाबदारों पर मनरेगा कार्यो में भारी लापरवाही और घोटाले के आरोप लग रहे है।
ग्रामीणों का कहना है विगत दिनों ग्राम पंचायत बरोदी के पोषक ग्राम बरोदा में ग्रामीण मजदूरों द्वारा मनरेगा अंतर्गत कार्य करवाया जा रहा है, गली प्लग कार्य सेहरा नाला बरोदा, मस्टर रोल- संख्या 4149 जिसमें मजदूरों ने छह दिन कार्य किया। परन्तु जब उनका भुगतान किया गया तो उन्हें चार ही दिन की मजदूरी दी गई जब पंचायत के जवाबदारों से ग्रामीण मजदूरों ने इस विषय में बात की तो उन्होंने चुप्पी साध ली है।
पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने ग्राम पंचायत बरौदी का औचक निरीक्षण किया इस विषय की भी शिकायत की गई थी। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक की शिकायत करते हुए लिखित आवेदन सौंपा कि रोजगार सहायक द्वारा विगत पिछले वर्ष में मटेरियल सप्लाई के नाम से फर्जी बिल लगा कर अनुचित रूप से राशि का गबन की गई थी।
ग्रामीणों का कहना है -ग्राम पंचायत बरौदी के पोषक ग्राम बरोदा में आवास कार्य ,मनरेगा भुगतान, और अन्य शासकीय निर्माण कार्यों, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, में पंचायत के जवाबदार द्वारा घोटाले पे घोटाले किये जा रहे हैं जिसकी कई बार शिकायत जनपद सीईओ ,अनुविभागीय अधिकारी शाहपुरा ,जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डिंडोरी से भी की गई परंतु अभी तक ग्राम पंचायत बरोदी के पोषक ग्राम बरोदा की जनता को न्याय नहीं मिला है। ग्राम के लोगो की जिला पंचायत द्वारा पंचायत की निष्पक्ष जांच करवाने और कार्यवाही किए जाने की मांग है।