प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी 11 जुलाई 2020 आज जिला भाजपा कार्यालय मैं आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रभाव से निजात दिलाने के लिए किए जा रहे केंद्र सरकार के प्रयासों और लागू की गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी मीडिया को दी।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण एवं रोजगार सृजन के लिए 16 तरह की योजनाएं लागू की ,वहीं दूसरी ओर गरीब, दलितों श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं जिससे हर क्षेत्र में विकास के एक नए इबारत लिखी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ,बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है। इसी के साथ प्रधानमंत्री के द्वारा आह्वान किया गया “वोकल फॉर लोकल एंड मेक ए ग्लोबल” का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। यह स्थानीय उद्यमियों और व्यवसायियों को सशक्त बनाएगा वही आत्मनिर्भर भारत बनाने के क्षेत्र में 12 मई 2020 को देश की कुल डीजीपी के लगभग 10% के बराबर 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की गई थी ,यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए बल्कि आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है। इस पैकेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए राहत उपायों के अलावा 1.70 लाख करोड़ की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है। आत्मनिर्भर भारत की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिए काफी आगे बढ़े हैं, और अब इसके सकारात्मक प्रभाव दिखने लगे हैं। जिसमें उठाए गए कदम को अपडेट करने के उद्देश्य से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सुक्षम मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज, वही दबाव का सामना करने वाले सूक्षम एवं मध्यम वर्ग को राहत सूक्षम विनिर्माण और सेवाओं की परिभाषा में बदलाव, ग्लोबल ट्रेंड पर रोक, उद्योग और श्रमिकों के लिए इपीएफ सपोर्ट, एनबीएफसी के लिए योजना गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से देश के गांव गरीब मजदूर और किसानों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री ने 1.70 करोड रुपए की घोषणा की थी जिसके तहत कृषि सम्मान निधि की अग्रिम किस्त किसान के खाते में जमा की गई महिला जन धन खाता धारकों के अकाउंट में ₹500 की तीन किसने डाली गई। उज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए और दिव्यांगों विधवा व बुजुर्गों को भी ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीब एवं प्रवासी मजदूरों के लिए लॉकडाउन से राहत देने के लिए सरकार ने 3 महीने अप्रैल मई और जून के लिए मुफ्त राशन का ऐलान किया था अब इस गरीब कल्याण योजना को दीपावली, छठ यानी नवंबर माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब गरीबों गरीबों को 5 किलो अनाज और 1 किलो चना बिल्कुल मुफ्त नवंबर तक प्रतिमाह मिलता रहेगा इस पर 90000 करोड रूपए अतिरिक्त खर्च होंगे। पहले से चली आ रही अन्नपूर्णा योजना को मिला दे तो इस पर तकरीबन डेढ़ लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

मनरेगा के तहत 40,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया है, वही गरीब कल्याण रोजगार योजना 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में चलाने की शुरुआत की गई। जहां इस अभियान के 50 हजार करोड़ रुपए के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे, यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों विभागों ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन, राजमार्ग खान, पेयजल स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई ऊर्जा सीमा सड़क दूरसंचार जिसमें राज्यों के जिले शामिल है जिसमें मध्य प्रदेश के 24 जिले शामिल है।

वही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बड़ी संख्या में किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करना और कार्ड के आधार पर ऋण देना शामिल था, 30 जून 2020 तक 62870 क्रेडिट सीमा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। सरकार किसानों को इसके तहत लगभग दो लाख करोड़ देगी, जिसमें अलावा आत्मनिर्भर भारत के तहत चलाई जा रही अन्य योजना में गरीब दलित श्रमिक और किसानों के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र राजपूत और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने जिले के पत्रकारों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी प्रभात जैन सहित जिले के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000