जिला मुख्यालय में कंप्लीट लॉक डॉउन का असर, सड़के पड़ी सुनसान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जुलाई 2020, आज कोरोना संक्रमण के फैलाव के बचाव के लिए प्रदेश भर में लागू किया गए टोटल लॉक डॉउन के चलते जिले में भी कंप्लीट लॉक डॉउन के आदेश जारी किए गए थे, जिसका असर आज जिला मुख्यालय की सड़क पर दिखाई दिया बाजार पूरी तरह बंद है, अतिआवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान बन्द है। सार्वजनिक यातायात के साधन पूरी तरह बंद होने एवम् शासकीय कार्यालयों के अवकाश के चलते शहर में पूर्णतः सन्नाटा छाया है, कंप्लीट लॉक डॉउन का पूरी तरह प्रभावशील नज़र आ रहा है।
सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले इलाके भी शांत नज़र आ रहे है, बस स्टैंड अवंति चौक, भारत माता चौक, सब्जी मण्डी क्षेत्र पूरी तरह शांत नज़र आ रहे है।