निलंबित सचिव को 2 दिन का वेतन काटे जाने का नोटिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जुलाई 2020, जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला डिंडोरी द्वारा मुढ़िया कला के निलंबित सचिव लाल सिंह मार्को को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इसका जवाब न देने पर उनका 2 दिन का वेतन काटे जाने हेतु पत्र जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार 3-2-2020 को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा अंतर्गत निर्देशों की अवहेलना शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरतने की चलते मध्यप्रदेश शासन सेवा नियम 2011 नियम 7( अनुशासन तथा नियंत्रण) के उल्लंघन के चलते एक दिन अवैतनिक करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला डिंडोरी द्वारा मुड़िया कला के सचिव को नोटिस जारी किया गया है।
जबकि डिंडोरी जनपद अंतर्गत इस ग्राम पंचायत के सचिव लाल सिंह मार्को को विगत 19.6.2020, को तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत के निरीक्षण के दौरान कार्यों में अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया था, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस ग्राम पंचायत के सचिव का प्रभार भी किसी को नहीं दिया गया है।
उक्त पंचायत के निलबित सचिव का निलबन आदेश भी जिला पंचायत से ही जारी हुआ था अब उसी निलंबित सचिव को कारण बताओ नोटिस और अवैतनिक किए जाने का पत्र भी इसी कार्यालय से जारी किया जाना बताता है कि व्यवस्थाओं में कमी है और जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह है।