दीवारी -2 बंद खदान से पोकलेन मशीनों से रेत निकासी चालू
ठेकेदार के अधिकृत प्रतिनिधि ने अनाधिकृत लोगो के द्वारा खनन किए जाने का आरोप लगाया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जुलाई 2020, जिले में अवैध रेत उत्खनन की खबरे जिले भर से अा रही है किन्तु उन पर रोक लगाने में खनिज विभाग पूरी तरह नकारा साबित होता नजर आ रहा है।
नर्मदा से लगातार जारी अवैध खनन की खबरों के बाद अब दिवारी -2, बुढ़नेर नदी से भी बड़ी मात्रा में पोकलेन मशीनों से रेत खनन किए जाने और दिवारी में ही डंप करके बेचने की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि दिवारी से खुले आम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस संबंध में आज खनिज विभाग को एक लिखित आवेदन दे कर पवन अहिरवार ने बताया कि शासन द्वारा रेत की खदानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है फिर भी विगत 15 जुलाई से लगातार मशीनों के माध्यम से खनन किया जा रहा है और रेत निकली जा रही है। सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि जिले में रेत ठेकेदार के अधिकृत व्यक्ति द्वारा जिले की रेत खदान पूरी तरह बंद होने और उत्खनन किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है। अनाधिकृत रूप से यदि पोकलेन मशीनें लगाकर बड़ी मात्रा में खुले आम खनन किया जा रहा है और खनिज विभाग इस नहीं रोक पा रहा है तो यह प्रशासन की बड़ी नाकामी है। इस संदर्भ में बीएसपी के जिलाध्यक्ष असगर भाई ने भी इस पूरे प्रकरण की लिखित जानकारी आज जिला कलेक्टर कार्यालय में की है।
इनका कहना है :-
इस पत्र के संदर्भ में खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी लेने हेतु हमारे द्वारा जिला खनिज अधिकारी से संपर्क करने के प्रयास किए गए किन्तु वे कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे न ही उनके द्वारा हमारा फोन रिसीव किया गया।
” दिवारी रेत खदान जिला कलेक्टर महोदय के आदेश दिनांक 17.6.2020 के अनुसार 20.6.2020 से पूर्णतः बंद कर दी गई है। यदि किन्हीं अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कोई अवैध खनन किया जा रहा है तो मै डिंडोरी पहुंचते ही इसकी जानकारी प्रशासन को देकर इनके खिलाफ FIR दर्ज करूंगा।”
राजू खान,
अधिकृत प्रतिनिधि,
मै. के. पी. सिंह भदोरिया