दीवारी खदान पर खनिज विभाग ने जप्त की रेत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जुलाई 2020, कल खनिज विभाग में कुछ लोगो द्वारा दिवारी 2 में अवैध रेत खनन और गांव के लोगो द्वारा ट्रैक्टर से रेत निकाल कर भंडारण करने और मारपीट करने की भी शिकायत की थी।
जिस पर आज खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर 1533 घन मीटर रेत की जप्ती बनाई है। खनिज विभाग द्वारा लगभग 500 ट्राली रेत जप्त किए जाने की जानकारी दी गई है। रेत किसने निकाली और वह किसकी जमीन पर रखी है इसकी कोई जानकारी किसी से प्राप्त नहीं होने की बात विभाग के सूत्रों से प्राप्त हो सकी है। विभाग द्वारा की गई कार्यवाही और जप्त रेत को लेकर की गई कार्यवाही को खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता है। जिले में रेत खदान के ठेके की शुरुआत से ही विवाद की कई बार स्थितियां बनती रही है और अब भी रेत खदानों को लेकर हर जगह टकराव की स्थितियां है प्रतिबंध के बाद भी रेत माफिया और स्थानीय कारोबारी हावी है।