
अनूपपुर बिलासपुर रेलमार्ग जाम पटरी में मालगाड़ी के 20 डिब्बे नदी में गिरे
जनपथ टुडे, अनूपपुर, 10 जुलाई 2021,जबलपुर अनूपपुर से बिलासपुर के बीच रेलवे रोड जाम हो गया है। मध्य प्रदेश की सीमा क्षेत्र में अनूपपुर जिले के पास रेल की पटरी में दरार पड़ जाने के कारण एक मालगाड़ी के लगभग 20 डिब्बे नदी में जा गिरे जब तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत नहीं की जाती रेल यातायात बहाल नहीं किया जा सकेगा। घटना शुक्रवार शाम की है रेलवे अफसर और इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेल लाइन दो साल पहले ही तैयार हुई है। पटरी में दरार आने के कारण यह घटना हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हादसा वेंकटनगर से निगोरा के बीच हुआ है। मालगाड़ी नदी के ऊपर बनी तीसरी लाइन से नीचे गिरी है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य में समय लग सकता है। रेलवे इंजीनियर ने बताया कि फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता जांच के बाद ही घटना के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे ड्राइवर और गार्ड सुरक्षित है।