
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी टीम के साथ इस्तीफा सौंपा
कैप्टन अमरिंदर का छलका दर्द
जनपथ टुडे, नई दिल्ली, 18 सितंबर 2021, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शाम 4:40 पर राज्यपाल बीएल पुरोहित को पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंपा। कैप्टन, सांसद पत्नी परमिंदर कौर व बेटे रनिंदर सिंह के साथ करीब 4:30 बजे राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा।
कैप्टन के भाजपा में जाने की अटकलें हैं कांग्रेस हाईकमान का रूख देख के करीबियों ने भी उनसे दूरी बना ली है। इसके पहले कई समर्थक विधायक उनसे मिलने उनके सरकारी आवास पर गए थे।
अमरिंदर बोले मेरा फैसला सुबह ही हो गया था
राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा फैसला सुबह हो गया था। मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। यह तीसरी बार हो रहा है पिछले दो महीनों में तीसरी बार दिल्ली बुलाया गया, मेरे ऊपर कोई शक है कि सरकार चला नहीं सका! मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। 2 महीने में 3 बार असेंबली मेंबर्स को बुला लिया इसके बाद मैंने फैसला लिया कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगा और जिन पर उन्हें भरोसा होगा उन्हें बना दें। अभी कांग्रेस पार्टी में ही हूं साथियों के साथ बात करके आगे की पॉलिटिक्स का फैसला करेंगे।