
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2020, गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद डिण्डौरी द्वारा स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा दी गई शिक्षा जिसके तहत उनका मानना था कि जहां साफ-सफाई होती हैं वहीं पर ईश्वर का वास होता है। उन्होंने अपने जीवन में स्वच्छता को एक अहम हिस्सा माना और लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी। वे चाहते थे कि भारत का हर एक नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे। गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को डिँडौरी शहर में स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान सुबह 07 बजे से शुरू किया गया।
गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा कर उनको याद किया गया जिसमे नगर परिषद डिंडोरी के सम्माननीय अध्यक्ष श्री पंकज सिंह तेेकाम, उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मोहन नरवरिया, योगेश सरैया, अशोक सरैया, रितेश जैन, जानकी दिनेश बर्मन, कुंजलता सांडया तथा नगर के स्व सहायता समूहों के साथ पथ विक्रेताओ के साथ ही नगर परिषद डिंडोरी के कर्मचारी श्री सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, श्री अशोक सोनी, श्री दिनेश गुप्ता, श्री वेद सिंह राजपूत , श्री शिवेंद्र तिवारी तथा नगर परिषद डिंडोरी के सभी पार्षद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। और सभी सफाई मित्रो ने हाथ में झाड़ू ले कर सडको पर सफाई की और इसके सफल करने हेतु सभी लोगों को इससे जुड़ने की अपील की।
निकाय अंतर्गत DAY NULM योजना के घटक समूहों के द्वारा रैन बसेरा में गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः वँदना ,भजन के माध्यीम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को याद किया गया
स्वतंत्र तो आज हम सब हैं लेकिन “स्वतंत्रता से ज्यादा आवश्यक है स्वच्छता” अब स्वच्छता की बारी है अतः डिंडोरी का प्रत्येक व्यक्ति आज स्वयं ही स्वच्छता अभियान से जुड़कर अपने शहर डिंडोरी को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग प्रदान करे |