
परिषद अध्यक्ष ने सुलभ कॉम्प्लेक्स तत्काल व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2022, जिला मुख्यालय में सुलभ कॉम्लेक्स बंद पड़े हुए थे, वार्ड क्रमांक 8 से शिकायत मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने औचक निरीक्षण किया और उन्हें पुनः शुरू करने के निर्देश दिए है। शौचालयों की साफसफाई कर तत्काल व्यवस्थित किए जाने के भी निर्देश अमले को दिए गए।
गौरतलब है दीपावली के बाद से पैदल व वाहनों से नर्मदा परिक्रमावासी पहुच रहे है। निस्तार के लिए उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नर्मदा घाट पर मंदिर के पास वार्ड नं 8 में सुलभ कॉम्लेक्स का निर्माण कराया गया है जिसका नर्मदा घाट पर ठहरने वाले परिक्रमावासी भी उपयोग करते है। जिसे नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नियमित खोलने व रखरखाव के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षद रीतेश जैन, श्रीमती रुपाली जैन, ज्योतिरादित्य भलावी और राजेश पारासर सहित नगर परिषद अमला मौजूद रहा।
समाजसेवी संदीप मिश्रा जो की गुजराती धर्मशाला में विगत वर्ष से परिक्रनावसियो के लिए सेवा की व्यवस्था करते है, उनके द्वारा सुलभ शौचालय की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार लोगों को जानकारी देते हुए व्यवस्थाएं प्रारंभ करवाने की मांग की गई हैं थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने तत्काल सुलभ शौचालय की साफ सफाई कराकर, कर्मचारी नियुक्त कर इसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।