
शनिवार और रविवार को जिले में शासकीय कार्यालय खुलेगे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मई 2022, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डिंडोरी द्वारा 20 मई को जारी आदेश के अनुसार 21 मई दिन शनिवार और 22 मई दिन रविवार को जिले के सभी कार्यालय खुले रहेगें तथा सभी अधिकारी – कर्मचारी कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
जारी आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित आवश्यक कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय कार्यालय 21 व 22 मई को निर्धारित समय पर खुले रहेगें।
अति आवश्यक कार्य होने की दशा में अधिकारियों – कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर जाने के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करनी होगी।