
नर्मदा में बाढ़ के बाद भी चल रहा रेत का अवैध धंधा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जून 2020, जिले में एक ओर रेत ठेकेदार के खिलाफ भारी हंगामा जारी है कई सारे आरोप है मामला शासन और प्रशासन तक चल रहा है। दूसरी ओर बिना ठेके के नर्मदा के घाटों से दर्जनों ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत निकालने में दिन रात जुटे हुए है और इन्हें न कोई देखने सुनने वाला है और न कोई रोक टोक करने वाला है।
शोभापुर, गाड़ासरई, गोरखपुर से करंजिया तक बिना राजस्व चुकाए, बिना किसी अनुबंध और करार के पूरी तरह से अवैध धंधा चालू है। नर्मदा में बढ़ते जल स्तर और मजदूरों के जीवन को खतरे में डालते हुए रेत का अवैध धंधा चालू है। सरेआम चल रहे अवैध रेत के कारोबार में माफिया बड़ी संख्या में हावी है, बिना नंबर के ट्रेक्टर पूरे क्षेत्र में नर्मदा में गोता लगाते देखे जा सकते है।
गौरतलब है कि लॉक डॉउन के बाद बंद पड़े निर्माण कार्य तेजी पर है, पंचायतों में आवास सहित बहुत से निर्माण कार्य प्रगति पर है और रेत की मांग बहुत अधिक है ऐसे में बिना रायल्टी के मनमाने दामों पर रेत बिक रही है और माफिया रेत के धंधे में लिप्त है और खुले आम राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।