
सिकेल सेल चिकित्सा शिविर में 500 मरीजों के पंजीयन हुए
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 29.02.2020
मंडला के योगिराज अस्पताल में सिकल सेल, निशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर मैं 29 फरवरी को लगभग 500 मरीजों का जांच आदि करके पंजीयन किया गया। इस निशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर के आयोजक कार्यकारी मुख्य न्यासी सत्यनारायण खंडेलवाल एवं अशोक मसकोले विधायक एवं स्वामी सीताराम ट्रस्ट मंडला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पंजीयन कराने वाले मरीजों में बड़ी संख्या में डिंडोरी जिले के भी मरीज पहुंचे। गौरतलब है कि 29 फरवरी एवं 1 मार्च 2020 को सिकल सेल के निशुल्क उपचार हेतु योगीराज अस्पताल मंडला में शिविर का आयोजन किया गया है जिसके बिलासपुर के डॉक्टर प्रदीप पात्रा व डॉक्टर प्रदीप सिहारे द्वारा मरीजों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। उल्लेखनीय डॉक्टर सिहारे डिंडोरी के प्रतिष्ठित सिहारे परिवार से हैं एवं राकेश सिहारे के बड़े भाई हैं आप बिलासपुर के विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ है।