आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार, सिटी कोतवाली की कार्रवाई

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 सितंबर 2022, नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सिटी कोतवाली पुलिस ने मुंडे, बदमाशों और वारंटीओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। इसी तारतम्य में मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी, मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में फरार चल रहे 6 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी के विरुद्ध COURT ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गिरफ्तार किये गये वारंटियों के नाम दीपक जैतवार धारा 457,380 दीपक विश्वकर्मा धारा 457,380, संतोष धारा 294, 323, 324, 506,34, रंजीत परस्ते धारा 323,506,294 बतलाए गए हैं। जबकि गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 वारंटियों सहित अन्य मामलों में वांछित आरोपियों की तलाश हेतु अभियान चलाया और 6 वारंटीओं को प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यायालय ने कोतवाली थानांतर्गत 16 गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं। जिनमें से 6 को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो की मौत हो चुकी है, जिनके फौतीनामा की कार्रवाई जारी है।वारंटियों की गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी CK सिरामे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक स्वाति शर्मा, ASI विपिन जोशी, CS चौबे, संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह, सतीश मिश्रा, राघवेंद्र, कमलेश, KP सिंह की भूमिका रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000