खरमेर बांध निर्माण से नाराज लोगो से चर्चाओं का दौर आज भी रहा जारी

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 27.02.2020

जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची खरमेर बांध निर्माण स्थल

जनपथ टुडे, खरमेर बांध निर्माण स्थल पर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति धुर्वे पहुंची। डूब प्रभावितों द्वारा दिए जा रहा धरना लगभग माह भर से चल रहा हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीणों के पक्ष में मौजूद अधिकारियों से चर्चा करती रही आज स्थल पर सुबह से ही जल संसाधन विभाग के अनुभागी अधिकारी यूएस चौधरी भी ग्रामीणों के बीच उपस्थित थे। और उनके द्वारा लोगों की बात सुनी जा रही हैं।

 कल गुस्साए लोगों ने एडीएम को घेर लिया था

गौरतलब है कि 26 फरवरी को जिला प्रशासन दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचा था भारी पुलिस बल निर्माण स्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में और अधिक आक्रोश फैल गया था। इसीबीच बातचीत के दौरान ए. डी.एम रमेश सिंह की बातों से नाराज महिलाओं ने उन्हें घेर लिया तब पुलिस बल को अधिकारी को सुरक्षा घेरा बना कर निकालना पड़ा था।

जल संसाधन विभाग और ठेकेदार कीभूमिका पर सवाल

गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग द्वारा इस बांध का निर्माण कार्य करवाया जाना है और पिछले एक साल से भी अधिक समय से समनापुर में ठेकेदार के कुछ लोग सहमति, पंचायत की स्वीकृति आदि काम करने में लगे हुए हैं वहीं जल संसाधन विभाग का अमला भी गुपचुप तौर पर सक्रिय हैं। कुछ माह पूर्व भी जब जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी यू.एस चौधरी ने क्षेत्र के जिन लोगों ने मुआवजा राशि ले ली हैं उनकी सूची क्षेत्रवासियों को दिखाई तब उस सूची में कुछ मृतकों के नाम होने से ग्रामीण उन पर भड़क गए थे।बताया जाता है कि ठेकेदार और विभाग द्वारा कई दलाल प्रवृत्ति के लोगों के माध्यम से कार्य करवाया जा रहा है इन दलालों और छूट भैया नेताओं को कुछ पैसे देकर यह लोग संतुष्ट कर लेते हैं पर ग्रामीण इन लोगों से चिढ़ते हैं।

अधिकारी की भूमिका है संदिग्ध

कल जब जिला कलेक्टर सहित पूरा अमला निर्माण स्थल पर बांध निर्माण में आ रहे गतिरोध और धरना दे रहे ग्रामीणों से चर्चा करने पहुंचा तब भी चर्चा के बीच जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने ये तो कहां की बड़ी संख्या में लोग मुआवजा ले चुके हैं पर जब लोगों ने सूची मांगी तो उन्हें आज सूची दिखाने कहा गया। क्या जलसंसाधन के अमले को सूची कल ही लेकर नहीं जाना चाहिए था। जबकि उन्हें मालूम है जब भी मुआवजा दे दिए जाने की बात करेंगे तो जनता सूची देखने मांगेगी पर यह ऐसा जानबूझकर ही करते हैं और न केवल जनता बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी अंधेरे में रखने का आरोप इनके ऊपर लोग लगाते है।

पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई

जल संसाधन विभाग और ठेकेदार को यह ज्ञात हैं कि समनापुर विकासखंड में डूब प्रभावित गांव के लोगों का सतत संपर्क कई प्रतिष्ठितजनो, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से हैं पर बांध निर्माण को लेकर न तो कभी विकासखंड मुख्यालय के लोगों को भरोसे में लिया गया न ही ग्रामीण अंचल में कोई ऐसा आयोजन रखा गया जिससे सरकारी नीति, मुआवजे की दर, पुनर्वास व्यवस्थाओं की जानकारी डूब प्रभावितो लोगों को सार्वजानिक तौर पर दी जाती और उनकी समस्याओं को सुनकर हल निकाला जाता।
दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि डूब प्रभावित ग्रामो की पंचायतों से भी विधिवत सहमति ग्राम सभा करा कर नहीं ली गई। जिसको लेकर उन्होंने न्यायालय में भी वाद प्रस्तुत कर रखा हैं।

 जल संसाधन विभाग के कार्यालय में लटका रहता हैं ताला

समनापुर विकासखंड के अंतर्गत बांध का निर्माण होना हैं जल संसाधन विभाग का समनापुर में कार्यालय तो वर्षों से स्थापित है किंतु सालों से इस कार्यालय में ताला लटका रहता हैं वहां का चौकीदार तक मौजूद नहीं रहता।
लगभग चार सौ करोड़ रूपए का बांध निर्माण कार्य जिस एजेंसी की देखरेख में हो रहा हो वहां अमले का पदस्थ न होना, अधिकारियों का वहां उपस्थित न रहना, विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े करता हैं।
जब से बांध निर्माण की जानकारी लोगों को मिली तब से हर दिन ग्रामीण अपनी जमीन के कागज मुआवजा आदि की जानकारी जैसी अपनी समस्याओं को लेकर चक्कर काटते देखे जा सकते हैं पर उनकी सुनवाई करने वाला वहां कोई नहीं हैं। भटकते भटकते ग्रामीण स्वयं को उपेक्षित मान बैठने हैं और संशय के चलते फिर लाभ बंद होकर अब बांध का विरोध कर रहे हैं।

जनउपेक्षा से बिगड़ रहा हैं मामला

गौरतलब है कि बांध निर्माण की जानकारी के बाद से ही इसका विरोध होने लगा था किन्तु तमाम विरोध के बाद भी जब बांध निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ती रही तब बहुत से ग्रामीण इसके पक्ष में आने लगे थे इसका प्रमाण हैं कि मुआवजे हेतु बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जमीनो के दस्तावेज जमा कराए गए, सहमति दी गई और बैंक खाते भी खोले गए और सच यह भी है कि बहुत सारे लोगों के खातों में मुआवजे कि राशि भी जमा हुई।

किंतु फिर अचानक विरोध करने वाले लामबंद होने लगे और निर्माण स्थल पर धरने की शुरुआत हो गई महिलाएं आगे आकर आंदोलन करने लगी।
इसके पीछे कारण यही है कि मन बना चुके लोगों की कोई सुनने वाला, उनकी बातो का निराकरण करने वाला नहीं हैं और वे जल संसाधन विभाग के कार्यालय, ठेकेदार के लोगों से लेकर कलेक्ट्रेट में भू अर्जन शाखा में भटकते फिरते हैं और उनकी सुनवाई भी ठीक ढंग से न होने से स्वयं को अभी से अपेक्षित समझ रहे हैं।

जिंदगी का सवाल है – धरने का शौक नहीं है गरीबों को

जिन लोगों की भूमि डूब क्षेत्र में आ रही है और वे इस क्षेत्र में रहते हैं उनके लिए यह जीवन मरण का मुद्दा है जबकि सरकारी अमला लक्ष्य और कार्य प्रगति के चलते सक्रिय है। इन लोगों को अपनी हर शंका का समाधान चाहिए, विरोध और धरना देने का इन लोगों को शौक नहीं है। यह किसी राजनैतिक मूमेंट के चलते महीने भर से तंबू में नहीं डटे है इनको अपनी रोजी रोटी का एकमात्र सहारा जमीन की, अपने भरण पोषण की चिंता है। आदिवासी अंचल की जो ग्रामीण महिलाएं आंदोलन की राह पर है,
ये किसी शाहीन बाग जैसी घटना से इंस्पायर होकर ढकोसला नहीं कर रही बल्कि कहीं न कहीं इस विकास कार्य के चलते खुद को उपेक्षित और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इनकी समस्याओं और शंकाओं का निदान मौके पर ईमानदारी से निकालना होगा। ये शासन कि पुनर्वास नीति, मुआवजे की दर जैसी तमाम बातों को इंटरनेट से खंगाल कर संतुष्ट होने योग्य शिक्षित और जागरूकजन नहीं हैं भविष्य और भरण पोषण की समस्या की विकरालता से चिंतित हैं तभी इन्हे प्रशासन की संगीने भी डिगा नहीं पा रही हैं।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000