
शाहपुरा/ बिछिया में हटाया गया अतिक्रमण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 मार्च 2021, जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम बिछिया में राजस्व और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये बुधवार को मुख्य मार्ग और कुटरई मार्ग में पसरे अतिक्रमण को हटाया। ग्राम बिछिया में पसरे अतिक्रमण की शिकायत लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी।
.
जिसके बाद राजस्व विभाग हरकत में आया और पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर रखे गए टपरे और दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण के कारण वाहनों और आम आदमी को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही बाजार के दिन लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ जाती थी। जिसको देखते हुय 43 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया।
कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नही बनी। इस दौरान तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे, चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी ,राजस्व व पुलिस अमला मौजूद रहा।