
पोलिंग बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा और AAP कार्यकर्ता के बीच झड़प, थप्पड़ जड़ने का किया प्रयास
डिन्डोरी – जनपथ टुडे , 08,02,2020
नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मजनूं का टीला स्थित पोलिंग बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई| मतदाता केंद्र पर पोलिंग एजेंट के रूप में AAP कार्यकर्ता वहीं मौजूद थे| पोलिंग बूथ के बाहर खड़ीं अलका लांबा किसी से बात कर रही थीं, तभी एक शख्स उनसे बार-बार यह पूछ रहा था कि ’22 साल का लड़का किसका है, यह तो बता दो एक बार’ इस पर गुस्से में आकर चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने थप्पड़ मारने का प्रयास किया, हालांकि शख्स के पीछे हट जाने से थप्पड़ नहीं पड़ा| इसके बाद माहौल बिगड़ गया और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा|
इस दौरान मौजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली| हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच जारी रखी है पार्टी के नेता संजय सिंह ने मारपीट की घटना की शिकायत चुनाव आयोग से करने को कहा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है| दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 6.96% मतदान हुआ है न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 10 बजे तक 4.33%, मतदान हुआ जबकि 9 बजे तक 3.02% मतदान हुआ था|