
जैन पेट्रोलियम कम्पनी में PUC काउंटर की शुरुआत आज
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाओं के संकल्प के साथ शुरू की जा रही यह और सेवा
डिंडोरी, जनपथ टुडे, मार्च 3.2020, जैन पेट्रोलियम कम्पनी के संचालक मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से सभी वाहनों के प्रदूषण की जांच कर उन्हें प्रमाणित करने की सुविधा जैन पेट्रोलियम कम्पनी में शुरू होने जा रही है। उपभोक्ताओं को यह अहम सुविधा आसानी से उचित दर पर प्राप्त हो सके इसके लिए हमारे द्वारा PUC काउंटर की शुरुआत आज से की जा रही है।
मंगलवार 3 मार्च को दोपहर 2:00 बजे जैन पेट्रोल पंप डिंडौरी में PUC काउंटर का भव्य शुभारंभ एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह जी के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी सम्मानित उपभोक्तागण, वाहन मालिक, पत्रकार बंधु आमन्त्रित है।