
भारत बंद का जिले में नहीं दिखा असर
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 दिसंबर 2020, केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिल के विरोध में आज मंगलवार को घोषित राष्ट्रव्यापी भारत बंद का जरा भी असर जिले में नजर नहीं आया। स्थानीय बाजार और दुकानें खुली है और कारोबार यथावत जारी है।
हालांकि किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन कर रही कांग्रेस ने जिले में विरोध करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
लेकिन बाजार, कार्यालय, यातायात सहित अन्य जगहों पर भी भारत बन्द का असर नजर नहीं आ रहा है। एतिहात के तौर पर प्रशासन ने राजस्व अमले को क्षेत्र में राउंड लगाने कि ड्यूटी पर लगा दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी बाजार में जवानों की तैनाती की है, इस दौरान जिले से किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है। व्यपारियो ने बन्द से दूरी बनाए रखी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी लागू किए जा रहे किसान बिल के विरोध में पिछले एक पखवाड़े से किसान दिल्ली में धरना पर बैठे हैं। इनकी मांग है कि किसान बिल को वापस लिया जाए। कांग्रेस सहित 21 संगठनों और राजनैतिक दलों ने किसान आंदोलन और भारत बन्द को अपना समर्थन देने की बात कहीं है।