
रेत खदाने बंद फिरभी निकल रही हैं रेत
जनपथ टुडे, 18.02.2020

डिंडोरी – जिले की एक मात्र चालू रेत खदान दिवारी पिछ्ले दिनों प्रशासन द्वारा बंद करा दी और वर्तमान में जिले की किसी भी रेत खदान से वैधानिक रूप से रेत का निकाला जाना नियमानुसार संभव नहीं है । फिर भी जिले में कई वाहन रेत परिवहन करते हुए देखे जा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि दिवारी खदान से वाहनों द्वारा अवैध रूप से रेत की निकासी की का रही हैं। कल समनापुर पुलिस थाने में एक टैक्टर बिना रायल्टी पर्चो के रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया । सलैया तिराहे पर पकड़ा गया टैक्टर 3 घन मीटर रेत लेकर जा रहा था । इसी तरह से डंफर और ट्रक चालकों द्वारा बंद खदानों से अवैध रेत परिवहन किये जाने की चर्चा है।खनिज विभाग इस दिशा में पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रहा हैं।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article


