
SDM बजाग की त्वरित कार्यवाही से पिपरिया माल के बैगाओ को उपलब्ध हुआ पेयजल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अप्रैल 2025, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही और ठेकेदारों की मक्कारी से जिले में पेयजल का संकट बना हुआ है। मुख्यत: बैगा बहुत गांव और टोलो की उपेक्षा की जा रही, सुविधा और साधन होते हुए भी लापरवाही की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला विगत दिनों ग्राम पंचायत पिपरिया माल के बैगा बहुल खराइल टोला में सामने आया जहां हैंड पंप न लगे होने से ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान थे।
विगत दिनों ग्राम पिपरिया के बैगा बहुल खराइल टोला में बंद पड़े हैंडपंप की शिकायत SDM से किए जाने पर 2 दिन के भीतर ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध होने लगा। उक्त ग्राम में बोरिंग पूर्व से है जिसमें पानी की भी उपलब्धता थी किंतु हैंड पंप न लगे होने से ग्रामीणों को दूर झिरिया से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा था। विगत दिनों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने जब ग्राम की समस्याएं जाननी चाही तो परेशान ग्रामीणों ने ठप्प पड़े हैंड पंप की समस्या बताई। जिसकी जानकारी SDM बजाग श्री रामबाबू देवांगन को दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए विभाग को तत्काल सुधार करवाने का निर्देश दिया और दूसरे ही दिन लोगों को पानी उपलब्ध हो गया।
जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिल गई। लंबे समय से जल संकट का सामना कर रहे टोलावासी SDM के द्वारा की गई इस कार्यवाही से बेहद खुश है।