
शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइट्स
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अगस्त 2020, जिला मुख्यालय के बहुत से महत्वपूर्ण स्थानों पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट बंद है। कोरोना संक्रमण के चलते रात होने के बाद लगातार बाजार बंद रहे और अभी भी देर रात आमजन नहीं निकल रहा है। इस दौरान सड़कों की प्रकाश व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है और अब त्योहारों के अवसर पर लोग बहुत से प्रमुख स्थलों पर अंधेरा होने की शिकायत कर रहे है।
जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण मन्दिर के आसपास की स्ट्रीट लाइटें, गांधी चौक पर बन्द पड़ी लाइट्स को शीघ्र ठीक कराए जाने की मांग लोगो ने नगर पंचायत से की है जिससे कृष्ण मंदिर आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो, आशा है कि नगर परिषद इस पर गंभीरता से निर्णय लेकर जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाने की कार्यवाही करेगा।