
कैदी फरार होने के बाद आज जेल पहुंचे कलेक्टर एसपी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जून 2020, कल जिला जेल से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने के बाद मामले की शिकायत डिंडोरी कोतवाली में दर्ज किए जाने के बाद पुलिस पतासाजी में लगी हुई है। गौरतलब है कि यशवंत बरमैया निवासी डोभी, शहपुरा जो कि बलात्कार और अपहरण के मामले में विचाराधीन था कल जेल से फरार हो गया था।
आज सुबह जिला कलेक्टर बी. कर्तिकेन, पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी एसडीएम कुमार सत्यम जिला जेल पहुंचे कल की घटना की जानकारी ली और मौके का मुआयना किया। जेल अधीक्षक संतोष गनेशे ने जिला अधिकारियों को घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article



