
जिला कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 जुलाई 2020, ग्राम पंचायत रमपुरी में औचक निरीक्षण पर पहुचे जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन, और जिला पंचायत के सीईओ अरुण विश्वकर्मा ने चल रहे निर्माण कार्य, प्राप्त जानकारी के अनुसार अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया और जनपद पंचायत अमरपुर सहायक यंत्री पारस जैन को जल्द ही गुणवत्ता पूर्वकपूर्ण निर्माण करने निर्देशित किया गया। प्रवासी श्रमिक को अधिक से अधिक रोजगार देने के निर्देश भी दिए। मनरेगा अन्तर्गत सलैया में तालाब निर्माण कार्य का भी दिनों अधिकारियों ने अवलोकन किया।


 
					 Listen to this article
 Listen to this article



