
सात साल पुराना वारंटी पुलिस ने पकड़ा
जनपथ टुडे, मार्च 7,2020,डिंडोरी,पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शाहपुरा तथा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में 7 साल पुराने स्थाई वारंटी को शाहपुर पुलिस ने दबोचा। थाना शाहपुर के अपराध क्रमांक 119/ 13 धारा 379 ताहि के आरोपी सुंदर चौधरी पिता कलई चौधरी उम्र 45 वर्ष हाल उम्र 53 वर्ष निवासी जबलपुर को थाना शाहपुर के स्टाफ ने बड़ी सूझबूझ से घेराबंदी कर दिनांक 7/03/2020को पकड़ा ,इस कार्रवाई में उप निरी व्ही आर हनोते, विधि पांडेय ,गंगोत्री तुरकर ,आरक्षक शिवा पटेल एवं समस्त स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article


