
बसपा जिला अध्यक्ष ने खरमेर नदी पर प्रस्तावित बांध निर्माण को रोकने दिया ज्ञापन

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2021, बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दगी ने समनापुर के अड़ई में प्रस्तावित खरमेर नदी पर बनाए जा रहे बांध में प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते हुए श्री असगर ने कोरोना काल में बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर पुलिस बल को तैनात किए जाने और आदिवासी ग्रामीणों के विरोध को अलोकतांत्रिक तरीके से दबाने के प्रयासों पर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने समस्या का निदान सहानुभूति पूर्वक निकाले जाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय ग्रामीणों की सहमति से कार्य प्रारंभ करवाए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार बिसेन सिंह ठाकुर को सौंपा।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article



