
तलवार के हमले में दो युवक घायल
-
मामला गुंडागर्दी और वर्चस्व की लड़ाई का,
-
जिला चिकित्सालय में पुलिस का जमावड़ा
-
अस्पतालमें किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा ताला जड़ा गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 नवम्बर 2020, अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम जिला मुख्यालय में अज्ञात लोगों द्वारा दो युवको पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया। जिन पर हमला हुआ उनके नाम शानू चौहान और विक्रम चौधरी बताया जा रहा है। जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है वही दूसरे के हाथ में चोट आई है। दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना लगते ही युवकों के परिजन और पुलिस बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गई।
अभी हमलावर कौन थे और किस उद्देश्य से युवकों पर तलवार से हमला किया यह भी पता नहीं लग पाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है घटना कन्या शाला मार्ग पर रात लगभग 8:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
जिला मुख्यालय की सड़क पर भीड़ भाड़ है और लोग घटना को लेकर चर्चा कर रहे है। घटना को नगर में व्याप्त गुंडागर्दी और वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्क और मुस्तैद की गई है।