
डैम घाट में सीढ़ियों से गिरकर दिनेश बर्मन (भैया जी) हुए घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 फरवरी 2022, कांग्रेस के नेता भैया जी के नाम से जाने जाने वाले दिनेश बर्मन पिता धन्नू लाल बर्मन वार्ड नं 8 डिंडोरी डेम घाट में सीढ़ियों से गिर जाने से घायल हो गए। जिन्हे तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के जाया गया।
इलाज हेतु मौके पर मौजूद आरक्षक 36 रोहित पटेल द्वारा तुरंत हॉस्पिटल लाया गया जहाँ चोटिल दिनेश बर्मन का इलाज जारी है।