
नगर परिषद की बैठक संपन्न, लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अक्टूबर 2020, को परिषद की बैठक नगर परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष माननीय पंकज सिंह तेकाम की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें गांधी चौक प्रथम तल तथा रानी दुर्गावती मार्केट की दुकान नीलामी मे अधिकतम बोलीदार की दरे स्वीकृत किए जाने के संबंध मे चर्चा एवं निर्णय लिया गया। साथ ही नगर विकास के कई अहम मुद्दों पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया अध्यक्ष महोदय की अगुवाई मे नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर सतत कार्य किए जा रहे हैं।
वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए नगर में विसर्जित मॉ दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों में सैनिटाइजेशन प्रकाश व्यवस्था सफाई आदि का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए हैं साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों के ऐसे हितग्राही जो राशन के लिए परेशान होते थे क्योंकि कार्ड था और पर्ची नहीं ऐसे कई हितग्राहियों को राशन पर्ची वितरित किया गया जिससे उनके चेहरे में खुशहाली नजर आई तथा उन लोगों ने माननीय अध्यक्ष महोदय तथा परिषद को धन्यवाद दिया उक्त अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राकेश कुमार शुक्ला पार्षद मोहन पाराशर पुरुषोत्तम विश्वकर्मा अशोक सरैया नेता प्रतिपक्ष रितेश जैन पार्षद कुंजलता सांडया श्रद्धा सोनी शिवानी शर्मा सारिका मंटू नायक उपयंत्री प्रवीण ठाकुर अशोक चौकसे चंद्रमोहन गर्मे प्रमोद सोनी प्रदीप रजक सुरेंद्र तिवारी भोला पाराशर शिवेंद्र तिवारी संतोष नामदेव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।