
एमपी ने सिपाही को टीआई की वर्दी और अधिकार देने अधिसूचना जारी
जनपथ टुडे, भोपाल, 10 फरवरी 2021, मध्य प्रदेश के पुलिस रेगुलेशन एक्ट में संशोधन के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों को बिना प्रमोशन वरिष्ठ पद की वर्दी और अधिकार प्रदान किए जा सकेंगे। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा यह संशोधन इसलिए करवाया गया क्योंकि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगी हुई है।
मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन एक्ट 72 में संशोधन का गजट नोटिफिकेशन हो जाने के बाद, अब मध्य प्रदेश शासन के लिए काम करने वाले किसी भी पुलिस कर्मचारी को वरिष्ठ पद का प्रभार दिया जा सकेगा। संशोधन की खास बात यह है कि प्रभारी कर्मचारी को वरिष्ठ पद की वर्दी पहनने और अधिकार उपयोग करने की स्वतंत्रता दी जाएगी। कुल मिलाकर सब इंस्पेक्टर एक आदेश के साथ इंस्पेक्टर बन जाएगा बस वेतनमान नहीं बढ़ेगा।
अभी तक की व्यवस्था के अनुसार पुलिस रेगुलेशन एक्ट 72 में सहायक उपनिरीक्षक को उप निरीक्षक का प्रभार दिया जाता था। अब आरक्षक को प्रधान आरक्षक और उप निरीक्षक को निरीक्षक का प्रभार भी दिया जा सकेगा। इसका यह फायदा भी होगा की जांच अधिकारियों की संख्या बढ़ जाएगी। और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी।