जिले में हो रही है ‘को अहम्’ फिल्म की शूटिंग बालीवुड के लोगों का आगमन

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 नवम्बर 2020, डिंडोरी जिले की प्राकृतिक सौंदर्यता और मां नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य की चर्चा अब बालीवुड तक पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के ग्राम सुनपुरी में मां नर्मदा पर आधारित अशोक जमनानी के उपन्यास पर फीचर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड से प्रख्यात अभिनेता सुरेंद्र राजन (मुन्ना भाई एमबीबीएस फेम) शशि वर्मा, चेतन शर्मा(सेक्रेट गेम फेम) रिषिका चंदानी फिल्म की अभिनेत्री (सलमान खान की फिल्म राधे फेम) सहित 25 सदस्य इन दिनों डिंडोरी के पास सुनपुरी में शूटिंग का काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता श्री शिरीष प्रकाश जी हैं , फिल्म के निर्देशन शिरीष खेमरिया हैं साथ ही जय तिवारी इस यूनिट के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और लाइन प्रोड्यूसर है। हेमेंद्र शर्मा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में इस फिल्म में अपना योगदान दे रहे हैं।

चर्चा करने पर मालूम हुआ कि इस आंचलिक इलाके में फिल्म की शूटिंग का मुख्य उद्देश प्रादेशिक कलाकारों को अवसर उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा को निखारना और मां नर्मदा की महिमा से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराना है। स्वाभाविक दृश्यों से फिल्म को शूट करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे दर्शक सहज भाव से फिल्म देखते समय कथानक से जुड़े और इस का आनंद उठाएं, राइट क्लिक प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

फिल्म का कथानक कुछ इस प्रकार का है एक युवा अपने अन्तर्द्वन्द को दूर करने के लिए गुरु की तलाश में निकल पड़ता है जहां उसे अनेकों अनुभवों से गुजरना पड़ता है इन्हीं सब चीजों का का चित्रण इस फिल्म में किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000