
समाजसेवी एवं अधिवक्ता काशी मरावी को मातृ शोक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 2022, जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी काशी मरावी की माता श्री का उनके गृहग्राम बुधगांव में बीमारी के दौरान रात्रि में निधन हो गया। वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थी, 90 वर्ष की आयु में शुक्रवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
समस्त जिला अधिवक्ता संघ एवं ज़िलेवासियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। जनपथ टुडे परिवार इस घड़ी में श्रद्धांजलि अर्पित करता है।