
देवरा को नगर परिषद में शामिल करना आदिवासियों के साथ षड्यंत्र : हरेंद्र मार्को
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 जुलाई 2022, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नगर परिषद डिंडोरी में देवरा ग्राम पंचायत के पांच मोहल्ले किसान टोला, स्कूल टोला, वनवासी टोला, हंस नगर, साकेत नगर को शामिल किए जाने की जारी अधिसूचना पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए विरोध जताया है और इसे आदिवासियों के विरुद्ध षड्यंत्र बताया है, जिसका आगे कड़ा विरोध करने की भी चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय 2 जून को प्रकाशित राजपत्र में यह अधिसूचना जारी की गई है की देवरा पंचायत के पांच मोहल्लों को नगर परिषद डिंडोरी में शामिल करने का प्रस्ताव प्रस्तावित है, 15 दिन तक दावे आपत्ति के लिए समय रखा गया है। हरेंद्र मार्को ने कहा यह अधिसूचना जो विकास शहरी विकास प्राधिकरण से प्रकाशित कराई गई है उससे स्पष्ट रूप से आदिवासियों के खिलाफ उनके प्रतिनिधित्व के अधिकारों से वंचित करने का प्रयास है।
इस प्रारंभिक प्रकाशन का घोर विरोध करते हैं क्योंकि यदि प्रस्तावित विलय हो जाता है तो नगर परिषद में आदिवासियों की जनसंख्या का अनुपात बहुत कम होगा और क्षेत्र की डेमोग्राफी में भी बहुत बदलाव आएगा और भविष्य में उनके प्रतिनिधित्व की संभावना खत्म हो जाएगी। जो कि संविधान के अनुच्छेद 244 के तहत गठित पांचवी अनुसूची के भी विरुद्ध है। इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता, हरेंद्र ने कहा की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासियों के हितों और उनके प्रतिनिधित्व और स्वशासन को लेकर संविधान में स्पष्ट प्रावधान है और ऐसे प्रयास उन प्रावधानों के खिलाफ हैं। यह प्रयास आदिवासियों से उनके प्रतिनिधित्व के अधिकार को छीनने वाला दिखाई पड़ता है ।
शासन और प्रशासन साफ नियत से देवरा के अतिरिक्त जिला मुख्यालय से लगे बड़ा सुबखार, औराई, और धनुवासागर पंचायत को भी नगर परिषद में शामिल करने की अधिसूचना जारी करते तब वह कुछ हद तक न्याय संगत कहलाता, किंतु ऐसा ना करके शासन प्रशासन ने आदिवासी विरोधी सोच को प्रकट किया है। इसको रोकने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निर्धारित समय से पूर्व कलेक्टर के पास उपस्थित होकर अपने प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराएगी और इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक कानूनी और लोकतांत्रिक उपायों का सहारा लेगी।