
अमरपुर / बटिया सचिव जानू पट्टा निलंबित
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 26 अक्टूबर 2021, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत बटिया में सचिव के पद पर पदस्थ शानू पट्टा को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेश निर्देशों का पालन न करने की दशा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर द्वारा जिला पंचायत डिंडौरी को भेजे गए प्रस्ताव अनुसार जिला पंचायत द्वारा दिनांक 13/09/2021 को दिए गए कारण बताओ नोटिस का भी समय सीमा में जवाब न दिए जाने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 2011 के नियम 7 का उल्लंघन एवं मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील 1999 के नियम 4 के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी के आदेश क्रमांक/पं.प्रको./2021/2641 डिंडौरी दिनांक 21/10/2021 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।
शासन के निर्देशानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत अमरपुर रखा गया हैं।