
मुख्य मार्ग की तीन दुकानों के ताले टूटे, नगदी सहित कार ले भागे चोर
पुलिस नाकाम शहरवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 नवम्बर 2021, जबलपुर मुख्यमार्ग पर स्थित तीन दुकानों के ताले चोरों द्वारा तोड़े जाने की जानकारी मिल रही है।
सत्यम मोटर्स,के यहां देर रात हुई चोरी में लगभग 20 हजार नगदी सहित चोर डिजायर कार ले उड़े चोर। मिली जानकारी के अनुसार चोर कार क्रमांक MP 52 CA 0266 ले कर भाग गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबखार क्षेत्र की तीन दुकानों हनी टायर्स, मारुतिनंदन ट्रेडर्स और सत्यम मोटर्स के कल देर रात चोरों ने ताले चटकाए और हाथ साफ कर दिया। अभी चोरी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है वहीं पुलिस बल भी घटना की जानकारी पर पहुंच कर जांच में जुटा हुआ है। कल रात कुल चार से पांच दुकानों के ताले चोरों द्वारा तोड़े जाने की जानकारी मिल रही है।
गौरतलब है विगत वर्ष साकेत नगर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदातं का कोतवाली पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है और अब एक साथ मुख्य मार्ग पर चोरों द्वारा घटना अंजाम दिए जाने से शहर की सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता व्याप्त है। वहीं कार लेकर देर रात आसानी से चोरों का फरार हो जाना पुलिस की मुस्तैदी पर बड़ा सवाल है।