
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान आचार संहिता लागू
जनपथ टुडे भोपाल 4 दिसंबर 2021,मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा की। प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगे मतदान की तिथि प्रथम चरण 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा।
प्रदेश के 52 जिलों के जिला पंचायत, 313 जनपद पंचायत 22581 ग्राम पंचायत सरपंच और 362005 पंच के लिए चुनाव होंगे। चुनाव तीन चरणों में होंगे प्रथम चरण में 9 जिलों को लिया गया दूसरे चरण में 7 जिलों में चुनाव होंगे बाकी के 36 जिलों में चुनाव तीन चरण में होंगे। सभी केंद्रों में मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। 55000 ईवीएम के जरिए चुनाव कराए जाएंगे पंच और सरपंच के चुनाव मतपत्र से होंगे। जनपद और जिला पंचायत के चुनाव ईवीएम से संपन्न होंगे।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा होती मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाने की जानकारी दी है जो चुनाव खत्म होने तक लागू रहेगी चुनाव के दौरान जुलूस और रैली के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। ऑनलाइन नामांकन भरे जा सकेंगे किन्तु इसकी हार्ड कॉपी उम्मीदवार को जमा करना होगी।
घोषित की गई तिथियां
प्रथम चरण में 6 जनवरी को मतदान होगा सरपंच और पंच पद के लिए मतगणना इसी दिन होगी।
10 जनवरी को जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के लिए ईवीएम से मतगणना की जाएगी।
दूसरा चरण 28 जनवरी को मतदान होगा सरपंच और पंच पद की मतगणना इसी दिन हो जावेगी 1 फरवरी को जिला पंचायत और जनपद सदस्य के लिए ईवीएम से मतगणना होगी।
तीसरा चरण 16 फरवरी को मतदान होगा सरपंच और पंच की मतगणना उसी दिन हो जावेगी 20 फरवरी को जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के लिए ईवीएम से मतगणना होगी।