
अतिथि शिक्षक से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मार्च 2021, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कृषि संकाय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत दीपक ठाकुर के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में आरोपी मधुर दुबे की गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेजा गया। कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भा.द. वि. 1860 की धारा 452, 294, 323,324, 506 के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्कृष्ठ विद्यालय डिंडोरी में 26 फरवरी को कक्षा में बगैर अनुमति के घुसकर अभद्रता करने को लेकर शिक्षक से विवाद के बाद आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1 मार्च की सुबह शिक्षक के घर में घुसकर मारपीट कर दी थी और शिक्षक के खिलाफ झूठी शिकायत भी आरोपी द्वारा कोतवाली में की गई थी जिसको लेकर अतिथि शिक्षक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।
समझौते को लेकर आ रहे थे फोन
इस पूरे मामले में डरे सहमे अतिथि शिक्षक के परिवार को लगातार आरोपी के करीबियों द्वारा मामले में समझौता का दबाव बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और भोपाल से कथित मंत्री के पीए का फोन आने की भी चर्चा रही है।