
डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 15 को
जनपथ टुडे, 9 अक्टूबर 2022, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद डिण्डौरी के प्रथम सम्मिलन की बैठक दिनांक 15/ 10/ 2022 को अपरान्ह 11.00 बजे से नगर परिषद डिण्डौरी में आयोजित की जाएगी।
सम्मिलन की कार्यवाही हेतु कार्यक्रम इस प्रकार से घोषित किया गया है।
अध्यक्ष निर्वाचन हेतु कार्यक्रम
नगर पालिका अध्यक्ष हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना नाम निर्देशन पत्र की जांच (संवीक्षा) समय 11.30 से 12.00 बजे तक, 12.00 बजे से नाम वापसी एवं मतपत्र की तैयारी।
12.30 से 1.00 बजे
मतदान (यदि आवश्यक हो तो)
1.00 से 1.30 बजे
मतगणना / निर्वाचन की घोषणा एवं प्रमाण पत्र का वितरण, मतदान के तुरंत पश्चात
उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम
समय 2.30 बजे से 3.00 बजे नाम निर्देशन पत्र की जांच (संवीक्षा )
नाम वापसी एवं मतपत्र की तैयारी। 3.30 बजे तक
मतदान (यदि आवश्यक हो तो) 3.30 बजे से 4.00 बजे तक
मतगणना निर्वाचन की घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण। मतदान के तुरंत पश्चात।