
कलेक्टर द्वारा हुआ अमरपुर विकासखंड में औचक निरीक्षण
जनपद टुडे 24 जुलाई
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज विकासखंड अमरपुर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक शालाओं, माध्यमिक शालाओं, आंगनवाड़ी भवनों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपस्वास्थ्य केंद्र अमरपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्राथमिक शाला निगवानी, खजरी माल, बरसिंघा माल, उन्नत प्राथमिक शाला टिकरा टोला भाखा माल, एकीकृत माध्यमिक शाला खजरी माल, गोरखपुर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, शिक्षा का स्तर, साफ-सफाई और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की जानकारी ली और कक्षा में चल रहे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था की जांच करते हुए उन्होंने रसोईघर का भी निरीक्षण किया और रसोइयों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था और शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता की बारीकी से जांच की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे समय पर स्कूल पहुंचकर नियमित रूप से शिक्षण कार्य सुनिश्चित करें।
आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्र खजरी माल, पडरिया रैयत, बरसिंघा रैयत, डुंगरिया पकरी टोला और भाखा टिकरा टोला स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन की स्थिति, बच्चों के पोषण आहार, शिक्षण सामग्री, खेलकूद सामग्री और सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश केन्द्रों पर बच्चों को आवश्यक पोषण आहार प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, कुछ केन्द्रों पर साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता जताई। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास में और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए। आंगनवाडी केन्द्रों में सुव्यवस्थित करने एवं शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु महिला बाल विकास अधिकारी को टाइम टेबल तैयार कर सभी केन्द्रों में लागू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने टिकरा टोला भाखा माल में जर्जर स्थिति में प्राथमिक शाला और आंगनवाडी की स्थिति को देखते हुए जनपद पंचायत अमरपुर और तहसीलदार अमरपुर को शीघ्र तोडने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
उप स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने उप स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों के रजिस्टर की जांच की गई। बीएमओ डॉ. सोनसिंह मरकाम ने बताया कि सर्पदंश और गंभीर बीमारियों की दवा उपलब्ध हैं एवं आशा कार्यकर्ता एवं स्टॉफ नर्स को उपचार करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी तक 12 सर्पदंश के मरीज आए हैं जो कि पूर्णरूप से स्वस्थ हो चुके हैं। और बताया कि वर्तमान उप स्वास्थ्य केन्द्र में मलेरिया, सर्दी-जुकाम, खांसी एवं अन्य संक्रमण रोग के मरीज आ रहे हैं जिन्हें उचित इलाज एवं दवा मुहैया कराया जा रहा है। ओपीडी में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने और मरीजों के प्रति अच्छा बर्ताव करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत भाखा में माहुलो भाखा नामक सेन्टर में आजीविका समूह के माध्यम से मादक पदार्थ तैयार किया जाता है। जिसका कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया और उक्त सेन्टर के संबंध में आबकारी अधिकारी एवं स्व सहायता समूह के प्रभारी से विस्तृत चर्चा की। उक्त केन्द्र बंद होने की स्थिति को देखते हुए संबंधित एसडीएम को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तेल प्रसंस्करण इकाई अमरपुर का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने तेल प्रसंस्करण इकाई अमरपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां पर संचालित मशीनों एवं उत्पादन, विक्रय, संग्रहण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। और इकाई के प्रबंधक ने बताया कि राई तेल, सरसों, मूंगफली, तिली, गुली, अलसी, नारियल, अलसी आदि की मशीनें उपलब्ध हैं। जिससे तेल तैयार कर बाजार में विक्रय किया जाता है। जिसपर इकाई प्रबंधक तेल प्रसंस्करण से उत्पादन, वितरण और क्रय-विक्रय से संबंधित रजिस्टर, दस्तावेज देखने हेतु प्रस्तुत करने हेतु कहा, परन्तु उक्त दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर एसडीएम, तहसीलदार अमरपुर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। जिसके बाद तेल प्रसंस्करण इकाई पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
सीएम राइज विद्यालय अमरपुर का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीएम राइज विद्यालय अमरपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां पर विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में जा-जाकर छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षा का स्तर जाना। छात्रों की उपस्थित कम होने के कारण प्राचार्य सीएम राइज श्री प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने वनग्राम पंचायत गिठौरी, वनग्राम गोरखपुर, खुदरपानी, टांडाटोला, नीचे टोला में चौपाल लगाकर वनग्राम के पात्र किसानों को वन अधिकार पट्टे के संबंध में विस्तृत चर्चा की और गांव में अन्य समस्याओं के संबंध में ग्रामीणजनों से पूछा। जिसपर गांव के लोगों ने बताया कि टांडाटोला, खुदरपानी के बच्चे को स्कूल आने-जाने में समस्या आती है क्योंकि नाले में पुलिया न होने के कारण एवं रास्ता उबड-खाबड होने के कारण आवागमन में बहुत समस्या आ रही है। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए चार किलोमीटर पहाडी मार्ग से टांडा टोला पहुंची जहां पर पहुंच मार्ग की स्थिति बहुत खराब होने के कारण वाहन न जाने के पर कलेक्टर स्वयं दो किलोमीटर प्रशासनिक अमला के साथ पैदल जाकर स्कूल और रोड का जायजा लिया। रोड को तैयार करने हेतु पीएमजीएसवाय को निर्देश दिए। और विद्यालय के निर्माण हेतु सर्व शिक्षा अभियान, जनपद पंचायत अमरपुर को निर्देश दिए। ग्रामवासियों से वार्तालाप करते कलेक्टर से गांव के लागों ने बताया कि आज तक हमारे गावं में जीवन में पहली बार कलेक्टर आया है। वार्तालाप के दौरान गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
आदिवासी बालक आश्रम गोरखपुर का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मंगलवार को आदिवासी बालक आश्रम गोरखपुर का औचक निरीक्षण कर वहां की मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम में सीसीटीवी कैमरा, मीनू के अनुसार भोजन व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, बच्चों के बिस्तर, रसोई कक्ष, शौचालय, खाद्य सामग्री सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छत से टपकते पानी की समस्या पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही खिडकियों में जाली लगवाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए और सभी सुविधाएं समय पर व मानक के अनुसार उपलब्ध हों।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
डिंडौरी से अमरपुर पहुंच मार्ग खरमेर नदी पर लंबे समय से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण के दौरान अवलोकन किया। कार्य में लापरवाही बरतने पर पीएमजीएसवाय अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। और पीडब्ल्यूडी उपयंत्री को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे, पीएचई अहमद इमाम उल्ला खान, आबकारी अधिकारी श्री आर के पचौरी, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, आरईएस श्री दीपक आर्मो, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप शुक्ला और बीआरसी, बीईओ, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




