नगर परिषद की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया हुई पूरी, ऊंची बोली लगाने वालों की सूची जारी

Listen to this article

सबसे ऊंची बोली 15 लाख दस हजार रुपए की लगी,

सबसे सस्ती बोली पर आदित्य ओम प्रकाश धुर्वे को केवल एक रुपए अधिक कीमत पर मिली दो दुकाने

भाजपा जिला अध्यक्ष को 10 लाख 1 हजार की बोली पर मिली दुकान

जनपद टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2020 नगर परिषद द्वारा कल देर रात नगर पंचायत क्षेत्र में नवनिर्मित दुकानो की नीलामी हेतु आए प्रस्तावों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में कुल 37 दुकानों के लिए आए प्रस्तावों के खुलासे के अनुसार दुर्गावती मार्केट में नवनिर्मित दुकानों में दुकान क्रमांक 19 में 9 लोगों ने प्रस्ताव दिए जिसमें सबसे ऊंची बोली 15 लाख 10 हजार रुपए लगाई गई, इस दुकान की कीमत नगर परिषद द्वारा 604800 /- रखी गई थी। अनारक्षित दुकान क्रमांक 7 के लिए केवल दो लोगों ने प्रस्ताव दिया है जिसमें निर्धारित कीमत 717520 के विरूद्ध अधिकतम बोली 401000/- लगाई गई उक्त प्रस्ताव को नगर परिषद ने अमान्य बताया है। वहीं गांधी चौक मार्केट के ऊपर की दुकानों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दुकान क्रमांक 6 व 7 जिनकी निर्धारित कीमत 708480/- थी दोनों दुकानों की अधिकतम बोली 708481 रुपए आदित्य ओम प्रकाश धुर्वे ने लगाई। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने दुर्गावती मार्केट की दुकान क्रमांक 18 जिसकी निर्धारित कीमत 567000 थी, उसकी उच्चतम प्रस्ताव 10 लाख 1 हजार रूपए दिया।

गौरतलब है कि एक दुकान की बोली निर्धारित से कम का प्रस्ताव आने से अमान्य की गई है वहीं पांच दुकानों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई है यह 5 दुकान अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित थी, जिसमें चार दुकानों ऊपर की और एक दुकान दुर्गावती मार्केट की है। संभवत इन 6 दुकानों की नीलामी नगर परिषद पुनः करेंगी। कुल 37 दुकानों के लगभग 100 लोगों ने प्रस्ताव दिए है जबकि पूर्व में नगर परिषद द्वारा की गई प्रक्रिया में लोगों को जानकारी नहीं होने की खबर “जनपद टुडे” प्रमुखता से उठाते हुए नगर परिषद की गुपचुप प्रक्रिया को समाप्त कर दुकानों की नीलामी के पुनः विज्ञापन प्रसारित किए गए, इसके बाद दुकानों के लिए बड़ी संख्या में प्रस्ताव भी आए और दुकानों की बढ़कर कीमत लगने से जहां पर एकमुश्त आय में वृद्धि हुई है वहीं मासिक किराया जो कि 0.25% है उसमें हमेशा के लिए मासिक वृद्धि हुई है, निश्चित तौर पर दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया में अधिक लोगों को शामिल होने का मौका मिला और उससे नगर परिषद की आय भी कई गुना बढ़ी है।

दुकानों की उच्चतम बोली और प्रस्ताव देने वालों के नाम इस प्रकार है :-

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000