
सरकार को सद्बुद्धि के लिए पेंशनर्स कर रहे हनुमान चालीसा पाठ
मध्य प्रदेश के पेंशनर्स 12% अतिरिक्त महंगाई भत्ता की कर रहे हैं मांग
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 6 सितंबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वधान में अब जिले के पेंशनर्स प्रदेश सरकार के मुखिया को सद्बुद्धि प्रदान करने के उद्देश्य से हनुमान चालीसा का पाठ सप्ताह में एक बार करने का निर्णय किया है। ज्ञात हो कि पेंशनर्स एसोसिएशन शासकीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते की मांग को लेकर अनेकों बार जिला स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर तक ज्ञापन तथा विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांग सरकार के समक्ष रख चुके हैं। किंतु मांगे पूरी ना होने के कारण पेंशनर समाज में जहां निराशा है वही आक्रोश भी देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 22% महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है जबकि अन्य शासकीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता प्रदेश सरकार दे रही है।
पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला सचिव राम मूरत सिंह ने बताया कि सरकार पेंशनरों की बात नहीं सुन रही है। इसलिए मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा लिए गए निर्णय के तारतम्य में प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है और ईश्वर से यह प्रार्थना की जा रही है कि प्रदेश के मुखिया को सद्बुद्धि प्रदान करें। ताकि वह बुजुर्ग अवस्था में अपना जीवन यापन कर रहे पेंशनरों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का निर्णय करें और उसका आदेश जारी कर सकें। बता दें कि जिले के अंतर्गत सभी विकास खंडों से पेंशनर्स अपनी बारी बारी प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।